न्यूज वाणी ब्यूरो
मऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामो को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में मऊ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान व इंतेखाब आलम के नेतृत्व में जोरदार तरीके से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में ट्राली पर दो पहिया वाहन को रख कर ट्राली चलाते हुए कचहरी मोड़ से दीवानी गेट तक इस तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया।
जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने बताया केंद व राज्य सरकार की नाकामी के कारण आज देश मे महगाई और देरोजगारी बढ़ रही है कोरोना महामारी के संकट के कारण देश मे हुए लॉकडाऊन से जनता की आर्थिक स्तिथि बिगड़ी है बेरोजगारी बढ़ गयी है छोटे व्यवसाय बन्द होने के कगार पर है ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाने से जनता में काफी आक्रोश है। घनश्याम सहाय ने कहा कि युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती में 69000 पद घोटालो की भेंट चढ़ गए। लाखो युवा प्रतियोगी परीक्षा देते है नौकरी का इंतेजार करते है लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्थाओं के चलते या तो भर्तियां कोर्ट में अटक जाती है या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। राजकुमार राय ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने से अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी अगर सरकार बड़े दामो को वापस नही लिया तो ऐसे ही विरोध प्रदर्शन पूरे जनपद में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से बालकृष्ण चैहान, अमरेश चन्द्र पांडेय, रामजपि पांडेय, अबूबकर अंसारी, घनश्याम सहाय, राजकुमार राय, ब्रहम्मानन्द पांडेय, शैलेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, शशिकांत राय, मनोज सिंह,काजी मूजफ्फे, सम्पत मौर्या, मालिक सेराजुद्दीन, रमन पांडेय, अनिल जायसवाल, संजय यादव,रवि प्रकाश गोपाल, छोटे लाल, वीरेंद्र कुशवाहा, नेसार अहमद, आफताब, अमिताभ यादव, नसीम अंसारी, मुश्ताक अली मंसूरी, शरीफ, विक्रम चैहान, नेताराम शामिल रहे।