चार रोटी भूखे पेट के नाम का सपना भूखा ना सोऐ कोई अपना

न्यूज वाणी ब्यूरो
हाथरस। दिन प्रतिदिन सूखा राशन भी वितरण किया चार रोटी भूखे पेट के नाम परिवार शाखा द्वारा प्रतिदिन मानवीय सेवा में संस्था का प्रत्येक सेवादार सेवा के लिए तत्पर तैयार है। वह अपनी सेवाएं जरूरतमंद के लिए पूरे शहर हाथरस के कोने कोने में भोजन उपलब्ध कराते है। प्रतिदिन भोजन के पैकेट संस्था के कार्यालय रामचंद्र गर्ल्स कॉलेज के सामने गंगा जी मंदिर चामड़ गेट,हाथरस,पर बनवाकर जरूरतमन्द,गरीब एवं असहाय को भोजन उपलब्ध कराए जा रहे है। आज भी शहर में तालाब चैराहा,बी एच ओएल मिल,बेनी राम के बाद,जलेसर रोड,आदि जगहों पर जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया गया इस नर सेवा नारायण सेवा के कार्य मे सभी सदस्यों का उत्साह सराहनीय रहा। संस्थापक अरुण उपाध्याय आज के कार्य मानवीय सेवा में शामिल सदस्य कालीचरण उपाध्याय, अमित शर्मा, अतुल उपाध्याय, पम्मी शर्मा, अमित, संदीप पचैरी, नितेश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, राजकुमार वाष्णेय, बंटी वाष्णेय, यश बाष्णेय, देवकी नंदन राठौर, सुनील राठौर, चेतन राठौर, मृदुल भारद्वाज, अमित गुप्ता, सूरज गुप्ता, बंटी यादव, देवेंद्र खंडेलवाल, राहुल खंडेलवाल, अंशुल पाठक, हेमंत शर्मा, निखिल वाण्णैय, प्रकाश वर्मा, रिंकू कुमार, अभिलाष कुशवाहा, भरत वर्मा, प्रियांशु कुशवाहा, नमन अग्रवाल, मास्टर अनंत, आर्यन उपाध्याय, आदि भाइयों द्वारा इस मानवीय सेवा में सहयोग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.