इंदौर। एक महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ देवास के कोतवाली थाने में बलात्कार का मामला दर्ज था। मामला दर्ज होने के काफी दिनों तक बलात्कारी फरार चल रहा था।
इंदौर क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान ओमप्रकाश विश्वकर्मा पिता मांगीलाल विश्वकर्मा निवासी देवास, के रूप में हुई है।
एएसपी सिंह का कहना है कि आरोपी ओमप्रकाश ने अपनी मंगेतर को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया था। घटना के बाद पीड़ित युवती ने देवास के कोतवाली थाने में आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी के तहत कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश को ग्राम मंडला थाना खुड़ैल क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
एएसपी सिंह का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोतवाली थाना देवास को सुपुर्द किया गया।