बढ़ती महंगाई में दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल: मुस्तकीम

न्यूज वाणी ब्यूरो
बरेली। समाजसेवी मोह्म्मद मुस्तकीम अंसारी ने अपने बयान में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर कहा कि ऐसे वक्त में गरीब पहले से ही कोरोना महामारी के चलते अपने पेट के लिये जहाँ एक बड़ी जंग लड़ रहा हैं वहीं दूसरी ओर सरकार रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाने में लगी है। जिससे दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। वहीं प्रवासी मजदूरों के जो हालात बने हैं वो बेहद चिंताजनक हैं। किसी तरह उनका जीवन चल रहा था। मगर महंगाई ने परिवारों की कमर ही तोड़ दी। घर का पालन पोषण भी प्रभावित हो गया है। अंसारी ने महिला पत्रकार के उपर उत्पीड़न को लेकर घोर निंदा करते हुये कहा कि सरकार महिलाओं की रक्षा पर सिर्फ बातें करती है। मगर कोई ठोस कानून पर अमल नहीं कराती। अंसारी ने कि लद्दाख में शहीद हुए वीर सैनिकों के लिये दुआ करते हुए कहा कि हमारे देश की सरकार को चाहिए कि चीन को ऐसा सबक सिखाए कि चीन कभी देश की तरफ आंख भी ना उठा सके। हमारा हिन्दुस्तान गंगा जमनी तहजीब वाला देश कहलाता है। हमारे देश के एक न्यूज चैनल ऐंकर एडिटर न्यूज-18, टी बी चैनल के अमीश देवगन ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी की। आपत्तिजनक शब्द बोले अपमानजनक सबोधन किया। अमिष देवगन ने जानबूझ कर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत किया। ये वो दरबार है हिंदुस्तान के बादशाह का जहा पर हर समुदाय के लोग जाते है। किसी भी धर्म के हो उनकी चैखट पर अपने अपने दिल की मुरादो को लेकर जाते है। ख्वाजा गरीब नवाज अल्लाह के उन वालियो में एक है जो हिंदुस्तान के बादशाह है सर्व धर्म के लोग जाते है चाहे राजनेता हो अभिनेता हो या देश विदेश से लोग ज्यारत करने आते है वर्तमान सरकार से में ये ही कहना चाहता हु ऐसे सख्स के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे से कोई किसी भी धर्म गुरुओं के बारे में अपतिजनक शब्द न बोले। इसी के साथ में अपने शहर बरेली के डीएम और बरेली एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारियों व पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार भाईयो नगर निगम अधिकरियों और कर्मचारियों का इस कोरोना जैसी महामारी बीमारी से दिलो जान से जनपद के लिए रातो दिन लगे हुए है। हमारी आपकी सुरक्षा में इन सब का दिल की गहराइयों से तमाम बरेली वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.