न्यूज़ वाणी ब्यूरो/अय्यूब कोटी
धाता/फतेहपुर- धाता कस्बे के मुख्य मार्गों में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने हम राहियों के साथ कस्बे का भ्रमण किया और कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु नियमों का उल्लंघन करने वालों को हिदायत देते हुए अपील किया। खागा तहसील क्षेत्र के धाता कस्बा में भ्रमण करते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 फैले संक्रमण के बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के दिशा निर्देश पर कस्बे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सक्त आदेश होने के बावजूद भी पालन न करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है ।और उन्हें बार-बार यह हिदायत दी जा रही है। बिना कार्य के घरों से बाहर न निकले और इन्होंने बताया कि मुंह में मास्क, रुमाल व गमछा लगाकर ही बाहर निकले ।अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।और इन्होंने भ्रमण दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा है कि दोपहिया वाहनों में 2 से अधिक व्यक्ति न चले ।और मुंह में मास्क व हेलमेट लगाकर ही वाहनों पर सफर करें।तथा घरों में रहकर थोड़ी थोड़ी देर में हाथ अवश्य धुले। तथा इन्होंने बताया कि सामान्य दूरी बनाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें। इस दौरान इन्होंने कस्बे के मुख्य मार्गों भीड़भाड़ वाले स्थानों वह मुख्य चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी किया। इस मौके पर थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह,हमराही उप निरीक्षक बृजेश गौतम ,इंद्रजीत गौतम, शशिकांत सरोज एवं समस्त पुलिस बल मौजूद रहे।