न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। जिले के बाजार शुकुल थाने की पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही एलआइसी एजेंट की हत्या से पर्दा उठा दिया है। हत्याकांड से जुड़े 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आला कत्ल बरामद किया है। सीओ मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के सत्थिन नदी पुल के पास से अभियुक्तो की गिरफ्तारी की है। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी मुनव्वर ने बताया कि 26 जून को वह और गांव के ततहीर पुत्र ऐनुल व मेरा नौकर मोहम्मद अतीक पुत्र अली मोहम्मद ने आपस में बातकर बृजभान सिंह को बीमा के बहाने बुलाया। उससे बीमा के लिए आने वाले खर्च 40 हजार रुपए मांगे तो बृजभान सिंह ने पैसा न होने की बात कहकर मना कर दिया। हम तीनो लोग उसकी बाइक व हेलमेट को छज्जूपुर गांव के पास छोड़कर उसे सत्थिन मदरसे की कोठरी में उठा ले गये। पैसे के लिए मना व विरोध करने पर गुस्सा आने पर तीनो ने मिलकर बृजभान सिंह को कोठरी में गिराकर चाकू से गले व चेहरे पर मारकर तथा गला रेतकर हत्या कर दिया। फिर उसने अपने भाई सरफराज व बहनोई जैनुल आब्दीन उर्फ चक्की वाले को सफारी गाडी लाने को कहा। गाड़ी आने पर हम पांचो लोग बृजभान सिंह की लाश को गाड़ी में रखकर पठान कोट मोहल्ले में नाले के किनारे डालकर भाग गये थे। अभियुक्त मुनव्वर की निशानदेही पर सफारी गाड़ी से एक चाकू (आलाकत्ल) तथा अभियुक्त ततहीर के कब्जे से मृतक बृजभान सिंह का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।