न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। राष्ट्रीय लोकदल ने अपने राष्ट्रीय नेत्रृत्व के निर्देशानुसार ज्ञापन के माध्यम से सोमवार को रालोद जिलाध्यक्ष डा०मालती चैधरी के नेतृत्व में सोमवार को सांई की तकिया से साईकिल रैली व पैदल यात्रा कर जिला मुख्यालय पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डीएम को दिया। जिसमें लिखा कि लगभग बीस-बाईस दिनों से डीजल-पैट्रोल के दामों में हुई लगातार वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापिस लेने का आदेश दिया जाये। राष्ट्रीय लोकदल यह अनुभव करता है कि कच्चे तेल के दामों में गिरावट होने के बाबजूद आम उपभोक्ता पर बोझ डाला जा रहा है। इस बढोत्तरी से यातायात माल भाड़ा आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। आम जनता पहले से ही बिजली,गैस आदि में बढ़ोत्तरी से परेशान है। गरीब किसान बेरोजगार हुए मजदूरों की इस महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। डीजल और पैट्रोल अब लगभग अस्सी रुपये लीटर है और दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। इस ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि इस मूल्य वृद्धि को रोकने व वापिस लेने के लिए यथाशीघ्र निर्देशित करें तांकि आम जनता का जीवन यथावत संचालित होता रहे। ज्ञापन देने वालों में रालोद जिलाध्यक्ष डा०मालती चैधरी, मानसिंह,चैधरी बच्चूसिंह भगौर, चैधरी टीकमसिंह, उदयसिंह राना, गंगाराम पैलवार, भूदेव पहलवान, रिंकूशर्मा, वीर फौजदार,महेन्द्र सिंह फौजदार आदि मौजूद रहे।
Prev Post
एलआईसी एजेंट हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा – 40 हजार रुपए के लिए हुई थी हत्या, पांच गिरफ्तार
Next Post