फतेहपुर ।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी फतेहपुर शहर मे बढ़ रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो घटनाओं का खुलसा करते हुए माल की बरामदगी कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
शुक्रवार को पुलिस उपाधिक्षक कार्यालय मे सीओ कपिल देव मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले काफी समय से शहर के अंदर बाइक सवार बदमाशों द्वारा चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था जिनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देश पर धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था जिस पर शुक्रवार को आबूनगर चौकी प्रभारी इजहार अहमद, चौकी प्रभारी बाकरगंज कैलाश नाथ हमराही के साथ अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि चैन स्नेचिंग की लूट करने वाले दो अपराधी सदर अस्पताल मे मौजूद हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उक्त दोनों चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचकर घटना मे प्रयुक्त काली पल्सर के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूंछतांछ के बाद पकड़े गये अभियुक्त मो0 फैजान उर्फ जुगुनू पुत्र कल्लू निवासी लाला बाजार थाना कोतवाली, मो0 अकरम पुत्र मो0 असलम निवासी खेलदार थाना उक्त ने बताया कि उनके द्वारा काली पल्सर से 18 फरवरी को पुरानी तहसील के पास एक महिला के गले से एक चैन व एक जोड़ी कान की बाली छीना व 12 अप्रैल को बिन्दकी बस स्टाप मे नेशनल बैट्री की दुकान के पास से स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागने को कबूल किया। पुलिस ने शहर के अंदर घटित दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए गिरफ्त मे आये चैन स्नेचर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।