शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल वह तमंचा और चाकू सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में चार अभियुक्त पुरानी गौशाला मोहल्ला मंगल टोला के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल व चाकू तमंचा बरामद हुआ तथा दो अभी भागने में सफल रहे
रवि कुमार प्रभारी एसओजी, उदयवीर एसओजी, दिलीप कुमार एसओजी,तौसीम हैदर एसओजी,अजय चौधरी एसओजी व अमित कुमार प्रभारी चौकी पाकड़,रविन्द्र सिंह थाना कोतवाली आदि ने मुठभेड़ में गिरफ्तार अभिषेक रावत पुत्र अशोक रावत निवासी कस्बा थाना पुवायां,सैफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पुत्तू लाल चौराहा थाना रामचंद्र मिशन,सलमान पुत्र लल्लन निवासी चार खम्बा थाना कोतवाली,
उबैस पुत्र साबिर मोहल्ला दिलाजाक रहमानिया स्कूल के नीचे थाना रामचंद्र मिशन को गिरफ्तार किया ,गिरफ्तार अभियुक्तों से चोरो की पांच मोटरसाइकिल, एक तमंचा,व एक चाकू बरामद कर भेजा जेल।