रायबरेली। न्यूज़ वाणी ऊँचाहार. आज दिनांक 15 जून 2018 को माहे रमजान की आखिरी जुमा होने की वजह से ऊँचाहार मदीना मस्जिद पर 500 से अधिक लोगों ने नमाज अदा की मोहम्मद अहमद ने लोगों को नमाज पढ़ाई तथा ऊंचाहार क्षेत्र के सवैया हसन में लगभग 400 लोगों ने नमाज अदा की तथा हाफिज नवाब ने नमाज पढ़ाई तथा ऊँचाहार के कई जगहों पर मुंडीपुर, बहेरवा, बिकई पुरवारा, जमुनापुर चैराहा,बाबूगंज, लक्ष्मीगंज, मतीन गंज,अलीगंज, मुगलपुर,चँडरई मे लोगों द्वारा नमाज अदा की गई अलविदा की नमाज ऊंचाहार खरौली रोड कस्बे में अदा की गई तथा कल की नमाज ईदगाहों में पेसइमम साहब की उपस्थिति में नमाज पढ़ाई जाएगी कल ईद के अवसर पर लगभग ऊँचाहार ईदगाह में 4 से 5000 नमाजियों द्वारा नमाज अदा की जाने की संभावना है ऊँचाहार जिलाधिकारी राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि ईद के अवसर पर लोगों को आपस में भाईचारा बना के रखना चाहिए तथा त्यौहार का हर्षोउल्लास के साथ आनंद उठाना चाहिए ऊँचाहार उप जिलाधिकारी ने कहा कि कल पुलिस प्रशासन तथा तहसील स्तरीय टीम का गठन किया गया है जो प्रत्येक जगह पर पहुंचकर समयानुसार सुबह 7ः00 बजे से नमाज स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था को चाक चैबंद बनाया जाएगा ऊँचाहार उप जिलाधिकारी तथा कोतवाल श्री धनंजय सिंह के द्वारा ऊँचाहार एवं अन्य जगहों पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण संपन्न हुई नमाज स्थल पर व उसके आसपास किसी भी प्रकार की प्रतिक्रियात्मक कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग एवं तहसील विभाग की टीम तत्पर रहेगी उप जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि सभी को समय से ड्यूटी पर पहुंचना है किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ए आरो कोऑपरेटिव को जिलाधिकारी द्वारा महोदय द्वारा निर्देश दिया गया है कि समय से नमाज स्थल पर पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें उप जिलाधिकारी ऊंचाहार ने तहसीलदार ऊँचाहार के गठन में एक टीम बनाई है तथा पुलिस विभाग ऊंचाहार द्वारा टीम गठित कर शक्ति के साथ क्षेत्र का भ्रमण तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है किसी भी प्रकार का अराजक तत्वों द्वारा संदेह होने पर उस व्यक्ति के खिलाफ त्वरित सख्त कार्यवाही की जाएगी उप जिलाधिकारी ऊँचाहार ने बताया कि बिजली विभाग के जेई लालमणि वर्मा तथा एसडीओ शत्रुघ्न सिंह को विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं किसी भी प्रकार की लापरवाही कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी निर्बाध बिजली दी जानी चाहिए।