नई दिल्ली-देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को महामारी के मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 87 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 5,87,119 है, तो वहीं 17,422 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 3,48,927 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 2,20,700 से अधिक है। बीते 24 घंटे में 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हो गई है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक देश में 88,26,585 सैंपल का टेस्ट हो चुका है। अकेले 30 जून को 2,17,931 टेस्ट किए गए थे। देश के लिए राहत की बात यह है कि देश में 3,48,927 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 59.43 प्रतिशत पर पहुंच गया है।