पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि से आम लोगों को परेशानी: शमीम आलम

न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार ने आम लोगों के हितों को ताक में रखकर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि कर रखी है। जिससे आम लोगों के जीवन यापन में प्रयोग होने वाली वस्तुएं में भारी मूल्य वृद्धि हुई है। इस करोना काल में सरकार को पेट्रोलियम मूल तत्काल कम करना चाहिए। जिससे आम लोगों को राहत मिल सके।
उक्त बातें तहसील सिराथू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कड़ा से पीसीसी शमीम आलम ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार की नीतियों के चलते पेट्रोल और डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है। यदि सरकार पुराने सरकार द्वारा जारी कर इस वक्त लागू करे तो आज ही पेट्रोलियम पदार्थों के लगभग 45ः कम हो जाएंगे। इस मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने सरकार से मूल्यों को कम कर आम लोगों खासकर किसानों को राहत दिलाए जाने की मांग किया। पार्टी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि यदि सरकार इन मूल्यों को काम नहीं करती तो पार्टी अपने आंदोलन को उग्र करेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से राम सजीवन निर्मल, देवेश श्रीवास्तव, बरसाती लाल पंडा, जितेंद्र शर्मा, इब्ने हसन, सरफराज आलम, राशिद खान, अनिल पांडे, कन्हैया लाल, कमलेश श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, बालेंद्र यादव, शाह पटेल, अजीत कुशवाहा, दिनेश गौतम, विजेंद्र पटेल, फूलचंद फांसी, गुलाम मोहम्मद, घनश्याम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.