न्यूज वाणी ब्यूरो
हाथरस। तहसील सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकरई में उस समय सनसनी फैल गई जब प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह गांव के ही एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। टीनशेड के गार्डर में फंदा पड़ा था मरने वाले की पहचान ढकरई निवासी राज मिस्त्री के रूप में हुई। सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी बिसावर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या का माना जा रहा है। मगर वजह कोई सामने नहीं आई है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की सही वजह पता चलेगी वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर शव टीनशैड के गार्डर में लटकाया गया है 28 वर्षीय लाखन पुत्र भुरी सिंह मंगलवार की रात से घर से लापता था। घरवालों ने देर रात तक उसका इंतजार किया जब नहीं आया तो रात भर उसकी पडौसी गांव व रिश्तेदारियों में तलाश किया गया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। सुबह गांव में यह खबर तेजी से फैली कि किसी का शव प्राथमिक विद्यालय में लटका हुआ है। लाखन की तलाश कर रहे परिजन भी वहां पहुंच गए और शव की शिनाख्त लाखन के रूप में की और हत्या कर शव टीनशेड में लटकाए जाने की आशंका जताई बहरहाल वजह चाहे जो भी हो पुलिस जांच में जुट गई है।