शांतिपूर्ण ढंग से पहले दिन एक हजार किसान देंगे गिरफ्तारी

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिजनौर/स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन की बैठक बुढ़नपुर में त्रिवेंद्र सिंह के आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक हुई। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत और संचालन रोहित चैहान ने किया। बैठक में किसानों पर हो रहा उत्पीड़न को रोकने के लिए स्योहारा ब्लॉक के पदाधिकारी एवं न्याय पंचायत अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष चैधरी कुलदीप सिंह के निर्देश अनुसार 9 जुलाई को जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई क्योंकि जिला बिजनौर में बिजली विभाग राजस्व विभाग बैंक पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। गन्ने का बकाया भुगतान नहीं डीजल के दाम बढ़ने से किसानों को भारी नुकसान बिजली के फुके ट्रांसफार्मर एक हफ्ते तक नहीं बदले जा रहे हैं। किसानों को नलकूप के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। शासन के आदेश भी बिजली विभाग ने खूंटी पर टांग रखे हैं। किसानों की समस्या को सुनने को तैयार नहीं अगर किसान बिजली घर पहुंचते हैं और बिजली कर्मचारियों से कुछ पूछताछ करते हैं तो उन पर पुलिस द्वारा मुकदमा लिख कर किसानों की आवाज दवाई जा रही है। जिसे भारतीय किसान यूनियन दबने नहीं देगी किरतपुर थाने में एक किसान को दरोगा ने पीटा और रिश्वत भी ली। जिसके लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह थाने में गए दरोगा से वार्ता करने पर उनके खिलाफ संगीन धाराओं मे 30 अन्य किसानों पर मुकदमे दर्ज कराए गए। जिसे लेकर किसानों ने रोष व्याप्त है। दूसरी ओर जिले के किसानों को गन्ना को लगाने के लिए यूरिया नहीं मिल पा रहा। इसलिए किसान हर तरीके से परेशान है। इसीलिए नौ जुलाई को पुलिस अधीक्षक बिजनौर के कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पहले दिन 1000 किसान गिरफ्तारी देंगे। रणनीति बनाने के लिए गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक करने का काम भारतीय किसान यूनियन कर रही है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह टिकैत, गजराम सिंह, रोहित चैहान, अनुज बालियान, बुढ़नपुर देवेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, पोखर सिंह, शफीक अहमद, ओम प्रकाश, जाटव मीठेपुर अमित चैधरी अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.