भाजपा सरकार में बढ़ा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का उत्पीड़न: उस्मानी

न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसी चायल तहसील परिसर में अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व दिल्ली प्रदेश के प्रभारी अंजना उस्मानी की अगुवाई में उतरे। इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी व अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष तमजीद अहमद मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए हंजला उस्मानी ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियो में बढ़ोतरी हुई है। हाल में पार्टी के अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम असंवैधानिक गिरफ्तारी इसका जीता जागता उदाहरण है। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थियों ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ऐसे ही अल्पसंख्यक, दलित, महिलाओं, शोषित और पिछड़ों की आवाज बंद आ रहा है पार्टी इस तरह के असंवैधानिक कार्रवाइयों का पुरजोर विरोध करेगी। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से एक ज्ञापन एसडीएम चायल के द्वारा राज्यपाल उत्तर प्रदेश को दिया गया। जिसमें कई बाते व मांगे रखी गयी थी। इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्दीकी, अमिता सिंह, तलत अजीम, अलकाब, मो. फरमान, मो. खालिद, कौशलेश द्विवेदी, शफीक, भरत कुमार, इजहार अब्बास समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.