न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। शुक्रवार को जरार में संकल्प मानव सेवा संस्था ने विरार में मानव सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में मोबाइल बस के द्वारा रक्तदान शिविर का कैंप लगाया। ग्रामीणों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया, लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्तदान किया, रक्त दाताओं ने 19 यूनिट रक्तदान किया कोरोना जैसी महामारी में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर क्षेत्र में अच्छा संदेश दिया। जिसके चलते संकल्प मानव सेवा संस्था ने मोबाइल बस के द्वारा कैंप लगाया। देश की संपूर्ण ब्लड बैंकों में रक्त समाप्ति की ओर है, थैलेसीमिया कैंसर एंव डायलासिस के मरीजों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने क्षेत्र के सभी लोगों से रक्तदान करने के लिए जागरूक किया और लोगों से अपील करते हुए कहा क्षेत्र में लोग रक्तदान करने के लिए जागरूक करें। जिससे रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु ना हो पाए, रक्तदानवीरों ने 19 यूनिट रक्तदान किया, रक्तदान वीरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुखदेव वर्मा, अर्पणा लोधी, विष्णु प्रताप वर्मा, डॉ लेखराज सिंह, दशरथ वर्मा, प्रशांत राजपूत, संतोष राजपूत, अजय राजपूत, ओमप्रकाश चैधरी, मुकुल गुप्ता, हरी बाब, जालंधर राजपूत, अवधेश मझवार, भूरी सिंह, अजय राजपूत आदि मौजूद रहे।
Prev Post
Next Post