ईंद की नमाज़ मे शीश झुकाकर मांगी गयी मुल्क के अमन-चैन की दुआ

फतेहपुर। न्यूज वाणी  ईद-उल फितर का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ईदगाह के अलावा मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। वहीं आतंकवाद के खिलाफ एवं देश में शांति के लिए दुआ की गयी। बाद में एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दिये जाने का सिलसिला जारी रहा। बच्चों में खासा उत्साह रहा बड़ों को पीछे करते हुए उन्होने भी गले मिलकर एक दूसरे को बधाईयां दी। ईदुल फितर त्यौहार के मौके पर ईदगाह में भारी संख्या में पहुंचे लोगों को शहरकाजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला ने ईद की नमाज पढ़ाई। इस दौरान देश में अमन-चैन की दुआ की गयी। इस मौके पर उन्होने कहा कि मजहबे इस्लाम अमन शांति का धर्म है। विश्व में फैल रही आतंकवादी गतिविधियों की कड़े शब्दों में उन्होंने निंदा की। इसी तरह पनी स्थित मुचियाने वाली मस्जिद में सुन्नी काजी-ए-शहर कारी फरीदउदीन कादरी ने मौजूद मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद उन्होंने अपनी तकरीर में अमन का पैगाम देते हुए कहा कि जब मुसलमान अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़े रहता है। तो वह अमनों अमान के साथ बेखौफ होकर जीता है। कहा कि जब इंसान अल्लाह के रास्ते से हट जाता है। तो उसका चैन और सुकून छिन जाता है। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जो पढ़ेगा वह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम ने सबसे पहली नर्सरी मदीना में मुकामे सफफा से आरम्भ की थी जिसके छात्रों ने सहाबा की शक्ल में बहुत कम वक्त में दुनिया को जिहालत के अंधेरे से निकाल कर अमनों सलामती के साथ इंसान को मोहम्बत करना सिखाया। उन्होंने कहा कि इस्लाम के खात्मे के लिये सभी को एक साथ मिलकर लड़ना होगा। कहा कि इस्लाम विश्व शांति तथा भाईचारा का संदेश देता है। उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी अन्जनेय कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक राहुल राज, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्त, एसडीएम, सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, पूर्व सांसद राकेश सचान, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी आदि ने भी ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की बधाईयां देते हुए खुशी का इजहार किया। साथ ही मुल्क में अमन व चैन की दुआ मांगते हुए समाज में व्याप्त अपराधों को दूर करने में प्रशासन के सहयोग की अपील की। पूर्व सांसद राकेश सचान ने शाहकाजी सहित सभी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.