फतेहपुर। न्यूज वाणी योगी सरकार मे ईद पर नही मिली बिजली मुस्लिम समुदाय के लोगोें मे रहा आक्रोश, कई मुस्लिम इलाकों मे बिजली को लेकर लगा जाम और सरकार को कोसते रहे लोग। मालुम हो कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ईद के चांद रात की रात और ईद के दिन भी विद्युत कटौती ने इस तरह से लोगों को छकाया कि लोग योगी सरकार को कोसते रहे। ईद पर पूरे दिन कई मुस्लिम इलाकों मे बिजली गुल रही जिससे ईद के दिन नहाने समेत अन्य कार्यों के लिए पानी की किल्लत से लोग जूझते रहे। लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियो के कानों तक जूं तक नही रेंगी। अधिकारियों की लापरवाही के चलते ईद पर लोगों को बिजली मुहैया नही हो सकी कई ऐसे मुस्लिम इलाके रहे जहां पूरी रात व पूरे दिन बिजली न होने से आक्रोशित लोगों ने मार्गो पर जाम भी लगाया लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम तो हट गया लेकिन विद्युत आपूर्ति नही की गयी। पूरे दिन इस भीषण गर्मी मे बिना बिजली से जिस तरह ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया उससे योगी सरकार पर सवालियां निशाना लगा दिया है क्यांेकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी जनसभा मे कहा था कि जब ईद और रमजान मे बिजली मिलती है तो दीपावली व होली मे भी आने चाहिए लेकिन योगी सरकार मे ईद पर नही मिली लोगों को बिजली जो एक सवाल बन गया है। ग्रामीण आंचलों मे तो कई दिनों से बिजली की आपूर्ति नही की गयी है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे भी बिना बिजली के ही ईद का पर्व लोगों ने उत्साह के साथ नही मनाया।