लूट की झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। सिविल लाइन पर एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा 1.22 लाख रुपए लूटने की सूचना दी गई थी लूट की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई। जिसमें घटना चाचा भतीजे के आपसी पैसे के लेनदेन को लेकर पाई गई जो कि शिकायतकर्ता द्वारा अपने चाचा के रुपए हड़प लेने के उद्देश्य से रुपए लूट लेने के संबंध में थाना सिविल लाइन पर दी गई थी। उक्त रुपए हड़प लेने को लूट की झूठी सूचना बताकर पुलिस को गुमराह करने के संबंध में उक्त शिकायत कर्ता के विरुद्ध थाना सिविल लाइन पर मुकदमा अपराध संख्या 271/20 धारा 420 भादवि अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविंद कुमार पुत्र शिवराम शाक्य निवासी बछेला बछेली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद शामिल है। पुलिस ने उसके पास से 50 हजार रुपए नगद भी बरामद किये हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सत्येंद्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम व जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.