खनन माफियाओं ने टीम पर जमकर की फायरिंग – घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ खनन माफिया को पकड़ा

न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र में खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। खनन माफिया कई बार पुलिस टीम और वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर चुके हैं। आखिर क्यों खनन पर लगाम नहीं लग रहा है, खनन माफिया लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं। शनिवार की रात्रि में थाना मनसुखपुरा के गांव कुकरियन पुरा में अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस और वन विभाग ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। खनन माफियाओं ने जमकर फायरिंग की,चार बालू से भरे ट्रैक्टर को पुलिस और वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन खनन माफियाओं ने घिरता देख फायरिंग करते हुए तीन ट्रैक्टर बालू से भरे खनन माफिया लेकर फरार हो गए, बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भाग रहे दो खनन माफियाओं को पुलिस और वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर सहित घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर दो माफियाओं को पकड़ लिया। राजस्थान के समौना चंबल घाट से खनन माफिया बालू से भरे ट्रैक्टर लेकर पहुंचते हैं। उत्तर प्रदेश सीमा में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वन विभाग और पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.