शहीद दरोगा के सम्मान में बने स्मारक: अनुराग

न्यूज वाणी ब्यूरो
रायबरेली। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव और सहयोगियों के साथ शहीद महेश चंद्र यादव के पैतृक गांव बनपुरवा मजरे हिलौली पहुंचे। जहाँ पर परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
भाजपा नेता अनुराग पांडेय ने शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया की जिले के उच्चाधिकारियों से वार्ता करके शहीद दरोगा के पैतृक गांव में ही एक स्मारक का निर्माण करवाया जायेगा। जो उनके बलिदान को यादगार बनाये रखेगा जिससे युवा भी प्रेरणा लेते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा की वो पत्र के द्वारा और मिलकर जल्द ही मुख्यमंत्री को इस आशय से अवगत भी करवायेंगे। उन्होंने इस घटना को कायरतापूर्ण बताया और कहा की अपराधी की कोई जाति नही होती इस लिये इस मामले में जो लोग राजनीति कर रहे है वो शहीदों का अपमान कर रहे है। भाजपा नेता ने मारे गये सभी पुलिसकर्मियों के प्रति शोक संवेदना ब्यक्त की। वही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने आश्वस्त किया की वो खुद और पार्टी पूरी तरह शहीद परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने कहा की इस कायराना घटना को अंजाम देने वाले अपराधियो के साथ ही उनको संरक्षण देने वालो पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए तभी शहीद के परिवारों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी। शहीद के पैतृक गांव जाने से पहले दर्जनो भाजपा नेताओं ने लालगंज में शहीदों के फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर और मोमबत्ती प्रज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, युवा नेता दीप प्रकाश शुक्ल , पूर्व जिला मीडिया प्रभारी शुशील शुक्ल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.