न्यूज वाणी ब्यूरो
पलियाकलां/खीरी। मोहम्मदी के सरैया मोहल्ले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज से मोहम्मदीवासियों के लिए चिंता का विषय लगातार बढ़ता जा रहा है। सरैया में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मोहम्मदी के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। नगर के मोहल्ला सरैया में पिछले दिनों वार्ड नंबर 21 व 22 और वार्ड नंबर 23 में कोरोना के मरीज मिलने से मोहल्ला सरैया को सील कर दिया गया था जो मरीज पाए गए थे वहा सभी मुंबई या दिल्ली से आए हुए प्रवासी मजदूर थे। जिनको होम क्वॉरंटाइन किया गया था। जब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तब उनको स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने इलाज के लिए भेजा। फिर मोहल्ला सरैया के मरीजों के जो भी संबंधी थे और उनके घर वालों को सभी को चिन्हित करके सभी के सैंपल जांच के लिए भेजें। जिसमें मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया के ही 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली जिसमें 01 बालक, 01 बालिका ,एवं दो महिलाएं, एवं दो महिलाएं (एक महिला एक पुरुष) जिससे स्वास्थ्य विभाग वह प्रशासन में हड़कंप मच गया सभी को इलाज के लिए भेजने की तैयारी में लग गए स्वास्थ्य विभाग की टीम व प्रशासन की टीम मोहल्ला सरैया मैं जिस में तहसीलदार विकास धर दुबे नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह डॉ धर्मेंद्र वर्मा डॉक्टर आशुतोष शुक्ला कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह वहा पूरी टीम मरीजों के घरवालों वह संबंधी और मरीज किस के संपर्क में आया इसकी तहकीकात में लग गए।