सावन के प्रथम सोमवार को पालिकाध्यक्ष मो.अकरम ने बांटे तुलसी के पौधे

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामनगर। सावन के प्रथम सोमवार को कोरोना सहित अन्य कई बीमारियों से बचाब के मकसद से पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम के द्वारा मॉर्निंग वॉक पर आने वाले महिला व पुरुषों को तुलसी के पौधे बांटे गये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि हिन्दू धर्म मे तुलसी का बड़ा महत्व है तथा आयुर्वेद में तुलसी को रोग प्रतिरोधक शक्ति बड़ाने वाली व कई बीमारियों पर अंकुश लगाने वाली बहुत अधिक गुणकारी औषधि माना गया है। पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को तुलसी के तीन सो पौधे बांटे गये तथा आगामी दिनों में उनके द्वारा 15 सो पौधों का वितरण किया जायेगा। प्रथम दिन पौधा प्राप्त करने वालो में शामिल सीओ पंकज गैरोला, अमिता लोहनी, गोपाल लोहनी, रामपाल अग्रवाल, गुड्डू खान, लईक अहमद, डॉ.विपिन अग्रवाल, राजीव माहेश्वरी, प्रदीप सेठ, रुबीना सैफ़ी सहित सभी महिला व पुरुषों ने पालिकाध्यक्ष की इस मुहिम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अभियान में पालिकाध्यक्ष के साथ लल्ला मियाँ, धनसिंह खत्री, फरीद अहमद, बॉबी, सलीम अहमद आदि पालिककर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.