प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने किया वृक्षारोपण

न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। राज्य व्यापी वन महोत्सव पौधारोपण कार्यक्रम शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय रहमतगढ़ में प्रधानाध्यापक शशि तिवारी द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया। प्रधानाध्यापक शशि तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह वृक्षारोपण कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन के अत्यंत उपयोगी हैं। वृक्षों से हमें छाया ऑक्सीजन मिलती हैं हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं इसलिए हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर पर्यावरण को जीवंत बनाए रखने को संजीवनी प्रदान करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आमजन मानस से अपील है कि फलदार फूलदार छायादार व औषधीय पौधों को अधिक से अधिक लगाये। इस अवसर पर सहायक अध्यापक नरेन्द्र बहादुर सिंह रामजी तिवारी सहित तमाम लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.