मांगे पूरी न होने पर एलआईसी अभिकर्ताओ ने की हड़ताल – लाभ व सुविधाओं में कटौती का लगाया आरोप

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। मांगे पूरी न होने से नाराज भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता हड़ताल पर रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके मिलने वाली सुविधाओं और आर्थिक लाभ में कटौती की जा रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी कुर्सी में न बैठकर एसी में बैठे रहते हैं। जिससे काम बाधित होता है।
नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा के अभिकर्ता मांग पूरी ना होने से नाराज होकर हड़ताल पर रहे उन्होंने आरोप लगाया कि उनको मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही लाभ में लगातार कटौती की जा रही है। जनवरी 2020 से कोई नई पॉलिसी बांड उपलब्ध नहीं कराई जा रही जिससे एलआईसी अभिकर्ता ओं का काम प्रभावित हो रहा है अभिकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बिंदकी के अधिकारी कुर्सी में बहुत कम समय के बैठते हैं अधिकांश समय कमरों में ऐसी के अंदर बैठते हैं। जिससे एलआईसी का काम प्रभावित होता है। एजेंटों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई अधिकारियों ने अपने रवैया में सुधार नहीं किया तो इस प्रकार का आंदोलन अनिश्चित आंदोलन के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इस मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा पिंकी के एजेंट उपेंद्र सिंह गौतम दो अवस्थी रामजी गुप्ता अरविंद मिश्रा संजय मिश्रा राकेश वर्मा राकेश उमराव ओंकार नाथ अवस्थी अभिषेक पटेल समर सिंह रामखेलावन सुनैना देवी अमरदीप जयप्रकाश रामकरण गंगा प्रसाद शिवसागर सुरेंद्र तिवारी ज्ञानेंद्र तिवारी उमेश कुमार काली दिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.