न्यूज वाणी ब्यूरो
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी जनपद देवरिया के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में सोमवार को मनाया। भाजपाइयों ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तो क्षेत्र के कई स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया।
क्षेत्र के रामनगर में पौधरोपण के उपरांत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय शाहजी ने डॉ.मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा 1951 में भारतीय जनसंघ स्थापित किया। जनसंघ रूपी जो पौधा लगाया था वह आज भाजपा रूपी विशाल वटवृक्ष के रूप में छत्रछाया दे रहा है। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और एकात्म मानववाद के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ही देन है कि आज पूरा विश्व केंद्र में मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का लोहा मान रही है। शारदा देवी महिला डिग्री कालेज के प्रबंधक सुजित प्रताप सिंह ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देने वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने जीवन बलिदान करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर हम सभी कार्यकर्ता आज उन्हें शत् शत् नमन करते है। आज उनका आदर्श मूल्य व सिद्धांत हम सभी के लिए मार्गदर्शक व प्रेरणादायी है। मानवता के सच्चे उपासक तथा सिद्धांत वादी व्यक्तित्व के धनी स्व मुखर्जी मानव मात्र की सेवा को ही ईश्वर कि सेवा मानते थे उन्होने आजीवन राष्ट्रहितों कि रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा अपने अलौकिक विचारों से देशवासियों को एकजुट रहने कि सीख दी। मंडल महामंत्री धीरज मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष तरकुलवा रविन्द्र कुमार कौशल ने संयुक्त रूप से कुर्मी पट्टी स्थित महाराणा प्रताप इंटर कालेज पर पौधा लगाने के उपरांत कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश में हरित क्रांति लाने के पक्षधर थे। उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण, हरा-भरा देश का नारा दिया था। इसलिए पूरे देश में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को पर्यावरण बचाओ दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है। साथ ही पवन पाठक व अनिल प्रसाद ने कहा कि आज हम सब इन महापुरषों के बताए गए पद चिन्हों पर चलने का नमन के साथ संकल्प ले कर इन्हें सच्ची श्रधांजलि दे सकते है।इस दौरान मृतुन्जय पांडेय, रणधीर सिंह, मनोज यादव,अभिषेक पासवान, मनीष शाही,विवेक श्रीवास्तव, चन्दन सिंह, मोनू सिंह, जय कुमार राव, भीम यादव, हरिकेश यादव सतेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।