न्यूज वाणी ब्यूरो
लखीमपुर/खीरी। छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में ऐतिहासिक एवं पौराणिक शिव मंदिर के कपाट सावन मास के प्रथम सोमवार को बंद रहे। जहां मंदिर परिसर के निकट के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी पूरी तरह से बंद रहे। मंदिर के बाहर पुलिस प्रशासन की तरफ से प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव मय फोर्स तैनात रहा है। मंदिर के अन्दर प्रांगण में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा है। जबकि शिवभक्तो का आवागमन चलता रहा पर मंदिर कपाट बंद होने के चलते भक्तों को वापस लौटना पड़ा। भगवान शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष जर्नादन गिरि ने बताया कि कोविड़-19 के चलते मंदिर के कपाट शासन-प्रशासन की अनुमति से बंद किये गये है क्योकि सोमवार को भारी संख्या में शिवभक्त एवं कावंर यात्रा आती है। जिसमें सामाजिक दूरी का पालन करा पाना असम्भव है और सोशल डिस्टेंसिंग भी नही रहेगी ऐसे में सभी प्रकार की सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान में रखते हुए मंदिर कपाट रविवार, सोमवार, शिवतेरस तथा भीड़-भाड़ वाली तिथियों को बंद रहेगें एवं तीर्थ परिसर की बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ गौरक्षा एवं गौसेवा आश्रम के अध्यक्ष बाबा गौरक्षक नाथ ने कहा कि जब तक यह कोरोना वैश्विक महामारी हमारे देश में पैर पसार रही है तब तक सरकार को धार्मिक स्थलों को बंद रखना चाहिए। साथ में तीर्थ सरावोर का भी ध्यान में रखते हुए वहाँ पर पुलिस प्रशासन तैनात रहा।