न्यूज वाणी ब्यूरो
सादाबाद। सोमवार को मथुरा रोड स्थित सौम्य पैलेस बिसावर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान लचर विद्युत आपूर्ति, किसान समस्याओं को लेकर चर्चा की गईं। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तमाम किसान पंचायत में शामिल हुये। किसान पंचायत के दौरान गुड्डू चैधरी ने कहा कि देहात में लचर विद्युत आपूर्ति के चलते आम जनता नहीं किसान बेहद परेशान हैं। पर्याप्त बिजली आपूर्ति ना मिल पाने के कारण किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। खेतों की सिंचाई और किसान सुविधाओं के मद्देनजर कम से कम 20 घंटे आपूर्ति मिलनी चाहिए। बिजली विभाग अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं कर पाया तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। पंचायत के दौरान किसानों की अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श करते हुए सुझाव रखे गए। इस मौके पर प्रदीप चैधरी और गुड्डू चैधरी जिला पंचायत सदस्य, रविंद्र चैधरी, योगवीर सिंह, उदय पाल सिंह, महिपाल सिंह, श्यामवीर सिंह, बच्चू सिंह, बलबीर सिंह, नारायण सिंह, विजय कुमार, निहाल पहलवान, पूरन सिंह, जगजीत सिंह, डॉ. धर्मपाल, राजवीर सिंह, भूरा, रमेश चंद आदि मौजूद रहे।
Prev Post