न्यूज वाणी ब्यूरो
हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस विक्रांत वीर सिंह के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में कोतवाली सदर प्रभारी जगदीश चंद्र ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रात्रि कोतवाली सदर प्रभारी जगदीश चंद्र को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मथुरा रोड गुलाब बाग के समीप कुछ संदिग्ध व्यक्ति लूट घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए है।ं जिसकी सूचना पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम इरफान उर्फ सूसा, निवासी मधुगढ़ी, निखिल उर्फ साहिल निवासी मोहल्ला कर्र, और विनय निवासी गली सादाबादिअन हैं जिनके पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस और एक छुरा भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि पकड़े गए तीनों व्यक्ति शातिर किस्म के अपराधी हैं और यह पहले भी कई बार अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुके हैं पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को विभिन्न धाराओं में मेडिकल के उपरांत जेल भेजा है।
Next Post