मुंबई। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में लगातार बारिश के चलते एक बिल्डिंग की दीवार ढह गई है। इससे वहां पार्किंग में खड़ी 6 कारें और 1 बाइक मलबे की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। किसी के भी इस हादसे में हताहत होने की खबर नहीं है। दीवार ढहने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाने का काम शुरू किया। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। बताई जा रही है कि बिल्डिंग की दीवार काफी पुरानी थी जो लगातार बारिश की वजह से कमजोर हो गई थी। बीती रात तेज बरसात में वो क्षतिग्रस्त होकर ढह गई। बारिश के कारण इलाके के कई पेड़ भी टूटकर गिरे हैं। मुंबईवासियों को प्री-मानसून की बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है। बारिश की वजह से मायानगरी के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम और पानी भरने की समस्या पैदा हो गई।