न्यूज वाणी ब्यूरो
रामनगर। क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं निष्पक्षता व गैर कानूनी कामों के प्रति सतर्क रहने वाले तेजतर्रार कोतवाल रवि कुमार सैनी ने सेव द स्नक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसाइटी को दो टॉर्च भेंट की। जिससे संस्था रात में भी साँप रेस्क्यू कर सके। क्योकि शुरुआत से अभी तक समिति के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर साँपो से भयभीत लोगो के लिए राहत कार्य मे दिन-रात जुटे हैं। जबकि समिति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण रेस्क्यू के लिए सुरक्षा संबंधित उपकरणों से वंछित हैं। इसे देख सर्वप्रथम रामनगर कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने समिति के पास उपकरणों की कमी का अंदाजा लगाया और दो टॉर्च संस्था को मुहैय्या कराई। सेव द स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी के संरक्षण जितेंद्र, अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप तथा विक्की कश्यप, माही, अनुज, विनोद, चंचल गोला, राजीव अग्रवाल, श्याम लाल, दीप रजवार, डॉ० जफर सैफी, गोविंद पाटनी, त्रिलोक रावत, कैलाश सुयाल, जीवन कुमार, अमित बेलवाल, भास्कर तिवारी, गिरीश पांडेय, हरीश भट्ट, राजू वर्मा, खुशाल रावत, आसिफ इकबाल, नसीम खान, दानिश खान, गणेश रावत, रोहित गोस्वामी, चन्द्रशेखर जोशी, प्रभात ध्यानी, प्रभात ध्यानी, वाहिद, राजेश शर्मा, बोवी, नदीन वारसी, नाजिम सलमानी, कथा भारतीय पत्रकार संघ इकाई रामनगर के अध्यक्ष प्रकाश भट्ट तथा महासचिव सलीम अहमद सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी रामनगर कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी का धन्यवाद किया।
Prev Post
Next Post