वन दरोगा ने एक लाख पौधों का कराया रोपण

न्यूज वाणी ब्यूरो
डलमऊ/रायबरेली। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज प्रदेश में 25 करोड़ वृक्ष रोपने के मिशन के क्रम में आज सम्पूर्ण जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। डलमऊ रेंज के विकास खण्ड दीन शाह गौरा के अंतर्गत हमीरमऊ, भगवंतपुर चंदनिहा, माधवपुर, सुदामापुर आदि जगहों पर वन दरोगा रजनीश द्वारा लगभग एक लाख वृक्ष लगाए गए। जिसमें राकेश वनरक्षक केदार वनरक्षक संकल्प लेते हुए सब लोगों ने मिलकर लगाएं और क्षेत्रवासियों से भी अनुरोध किया कि यह आपकी धरोहर है और इसे बनाए रखें और आप भी वृक्ष लगाएं और इनकी रक्षा भी करें इससे शुद्ध वातावरण रहता है शुद्ध ऑक्सीजन, छाया मिलती है। इस मौके पर मेजर हरीशचंद्र सिंह ग्राम प्रधान भगवंतपुर चंदनिहा के द्वारा गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का अमूल्य महत्त्व है। इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ खतरनाक है। लोगों द्वारा अपनी जिम्मेदारी समझी जाए तथा पर्यावरण को संरक्षित किया जाए। सभी लोगों द्वारा कम से कम एक पौधा अवश्य लगाया जाए, पौधा लगाकर उसका संरक्षण भी किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.