न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। धरा को हरा भरा बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। अन्य लोगों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया गया। मलवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा जाफराबाद के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर प्राथमिक तथा जूनियर विद्यालय परिसर तथा अन्य कई स्थानों पर ग्राम प्रधान जगदीश बाबू के प्रतिनिधि पिंटू ने विभिन्न प्रकार के फलदार तथा छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनकी सेवा और रक्षा कर उन्हें बड़ा करना भी महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए सभी लोग इस बात की प्रतिज्ञा करें कि जो भी लोग पौधे लगाएं उनकी सेवा और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजू कुशवाहा, लाखन सिंह यादव, अनिल कुमार सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।