डीएम ने शहर का भ्रमण कर देखे हालात – बिना मास्क घूमने वालों पर हुई कार्रवाई

न्यूज वाणी ब्यूरो
बांदा। जिलाधिकारी अमित बंसल व जनपद के आला अधिकारियों के साथ मिलकर पैदल गश्त करते हुए पूरे शहर में भ्रमण करने का काम किया। जिस तरह से पूरे देश में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है उसको देखते हुए देश के प्रधानमंत्री के द्वारा अनलॉक पार्ट 2 में कहा गया था कि सभी जनपद के अधिकारी अपनी सुविधानुसार व्यवस्था बनाते हुए शासन के नियमों का पालन कराने का काम करें। ताकि जिस तरह से कोरोना के मरीजों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उस पर रोक लगाई जा सके। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण करते हुए सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के घूमने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों का चालान करने की कार्यवाही की गई है।
जिलाधिकारी अमित बंसल व नगर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल के द्वारा पूरे शहर का भ्रमण किया गया इस भ्रमण के दौरान जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता दिखाई दिया तो अधिकारियों के द्वारा उनका चालान करने का काम किया गया है वही इसके अलावा जिला अधिकारी के द्वारा जनपद में संचालित सभी मेडिकल स्टोर में भी जाकर नियमों के आधार पर काम करने को लेकर निर्देश दिए गए इतना ही नहीं जांच के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर नाबालिक बच्चे के द्वारा मेडिकल स्टोर संचालित किए जाने पर अधिकारियों के द्वारा उस मेडिकल स्टोर का चालान भी करने का काम किया गया है वहीं बाकी जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया है कि आज जिला अधिकारी व जनपद के समस्त अधिकारियों के द्वारा पैदल गस्त करने का काम किया गया है इस गश्त के दौरान सभी लोगों को यह हिदायत दी गई है कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बिना मास्क लगाए ना निकले और यदि बिना मास्क के निकलता है तो उसका चालान कर दिया जाएगा इसी के तहत आज कई लोगों का चालान किया गया है जो भी बाजार में बिना मास के के घूम रहे थे जनपद के सभी लोगों से यह अपील करते हैं कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले यदि निकले तो अपने आप को सुरक्षित करते हुए अपने कार्यों को करने का काम करें अन्यथा की स्थिति पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.