न्यूज वाणी ब्यूरो
बांदा। जनपद में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। वर्तमान में जनपद में 60 कोरोना मरीज सामने जा चुके हैं। जिनमें से 21 केस अभी भी एक्टिव हैं। अगर जनपद की बात करें तो यहां पर लगातार प्रतिदिन कोरोना के पेशेंटों की तादाद बढ़ रही है हाल ही में राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित आठ कर्मचारी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
जनपद में आये दिन कोरोना के नए मामले सामने देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा जनपद के जिन इलाकों में कोरोना के पेशेंट पाए जाते हैं। उसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सभी इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील करने का काम लगातार किया जा रहा है। अभी हाल ही में बाँदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों सहित कुछ कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसको देखते हुए पूरे मेडिकल कॉलेज को भी हॉट स्पॉट में तब्दील कर दिया गया है। अभी कुछ दिनों पहले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी कोरोना की चपेट में आ गए थे जिनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें उपचार के लिए लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 60 कोरोना पेशेंट हैं जिनमे से 21 केस अभी तक एक्टिव हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा लगातार जनपद में टेस्टिंग जारी है और सभी से यह अपील की जाती है कि काम के आधर पर ही घरों से निकले। इतना ही नहीं घर में भी रहते हुए नियमों का पालन करें।
Next Post