नंबर वन ऑनलाइन शो बनेगा यूपी टैलेंट ऑफ तड़का

न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। सिर्फ यूपी में ही सीमित नहीं रहा यह शो बल्कि यूपी के साथ-साथ अब ऑल इंडिया में होगा यह ऑनलाइन रियलिटी कंपटीशन। रजिस्ट्रेशन के प्रति युवाओं का आकर्षण देखते हुए आयोजकों ने ऑनलाइन तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। यूपी टैलेंट ऑफ तड़का रहेगा अब तक का नंबर वन। ऑनलाइन रियलिटी शो जिसमें प्रतिभागी इतना बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं कि इस शो के रजिस्ट्रेशन को आगे बढ़ाना ही पड़ेगा। यूपी टैलेंट ऑफ तड़का की अभी से ही इतनी उमंग है कि युवाओं के साथ साथ मां भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। आमिर दीवाने ने बताया कि इस शो का मकसद युवाओं व मां के साथ-साथ उनके शहर का भी नाम रोशन करना है। जिससे उन्हें एक ऐसा प्लेटफार्म दिया जाए। जिसमें वह अपने हुनर को दिखा सकें। हम इस शो के जरिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हैं जिससे वह इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें। मीना कर्दम ने बताया जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं। वहीं अक्सर मंजिलों पर पहुंचते हैं और इस शो के माध्यम से ही युवाओं और मां का दृढ़ निश्चय और विश्वास उन्हें सफलता पर पहुंचाएगा। इनका यह उत्साह व विश्वास इस शो के प्रति दिखाई दे रहा है। यूपी टैलेंट ऑफ तड़का उनके इसी विश्वास को आगे बनाए रखेंगे तथा साथ ही साथ उन्हें पूरा करेंगे। बॉलीवुड एक्टर और सेलिब्रिटी विक्की सिंह ने भी पार्टिसिपेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। यूपी टैलेंट ऑफ तड़का में अब तक न सिर्फ अपने शहर बल्कि अन्य शहरों से भी लोगों ने और उमंग दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं तथा इसमें आगरा दिल्ली, मथुरा, जयपुर, हाथरस, एम.पी, मुंबई, फिरोजाबाद, अलीगढ़, टूंडला, ग्वालियर जयपुर तक से भी पार्टिसिपेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। इस शो के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। साथ ही साथ शहर के हर कोने से भी लोग यूपी टैलेंट ऑफ तड़का में हिस्सा ले रहे हैं। वह अपने इस शो के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहते हैं उनकी इसी उमंग और उत्साह को देखते हुए हम उनके हौसलों को आगे बढ़ाते हुए उनका साथ देंगे। इस शो का मकसद उनकी कलाओं व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। जिसमें आशीष लवानिया प्रज्वल सिंघल नितिन मित्तल, प्रदीप मित्तल, पूजा अमन शर्मा, ललित, रीना जाफरी, डॉ. दीपाली शर्मा, मनीष इन सभी ने प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कामनाएं की तथा आगे बढ़े। जिस प्रतिभाओं को और भी हिम्मत और हौसला मिल सकेगा तथा वह अपने टैलेंट को आगे बढ़ा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.