गुरुक्षेत्र ग्रुप ने लिया अध्यापकों की नियुक्ति का संकल्प

न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 महामारी की वजह से देशभर में स्कूल, कॉलेज व कोचिंग की समस्त गतिविधियां 31 जुलाई तक बंद है। जिसकी वजह से शिक्षा जगत में भारी असर पड़ा है। देश भर के तमाम प्राइवेट स्कूल, कोचिंग व कॉलेज बंद होने के कगार पर खड़े हैं। हालांकि कई स्कूल व कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।
सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर फैकल्टी प्रदाता एजेंसी गुरुक्षेत्र ग्रुप आॅफ एजुकेशन की एक विशेष मीटिंग के दौरान एजेंसी के मुखिया आलोक उपाध्याय ने बताया कि 22 जुलाई को हमारा जन्मदिन है। जिसको लेकर गुरुक्षेत्र ग्रुप टीम में काफी उत्साह है। इस अवसर पर आलोक उपाध्याय ने संकल्प लिया है कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 महामारी की वजह से विगत कुछ दिनों में प्राइवेट स्कूल, कोचिंग व कॉलेज से निर्दोष अध्यापक हटाए गए हैं ऐसी खबर को सुनकर हमें काफी दुरूख हुआ है। जिसे लेकर हम काफी गंभीर हैं और इसके लिए हम संकल्प लेते हैं कि विषम परिस्थितियों में प्राइवेट स्कूल, कोचिंग व कॉलेजों के अध्यापक को अपने जन्मदिन 22 जुलाई के पहले तक कम से कम 22 अध्यापकों की नियुक्ति कराएं जिसके लिए हम और हमारी टीम निरंतर लगन, ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक देशभर में कई प्राइवेट संस्थानों के साथ मिलकर कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.