न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तिलोई प्रमोद कान्त मिश्रा के कुशल नेतृत्व में वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 85/20 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना फुरसतगंज से वांछित ईनामिया अभियुक्त नबाब उर्फ अंसार अहमद पुत्र नन्हकू उर्फ अब्दुल रसीद नि0 पूरे रिबई तेंदुआ थाना फुरसतगंज को ग्राम बोझी भूलामऊ के पास से समय करीब 05ः45 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त नबाब उर्फ अंसार अहमद ने बताया कि रिश्तेदार नसीम पुत्र रसूल, नफीस पुत्र नसीम, जुनैद पुत्र नसीम निवासीगण भूसू मजरे तेंदुआ थाना फुरसतगंज द्वारा पुरानी रंजिश के कारण मो0 रफीक पुत्र मो0 नसीर नि0 तेंदुआ थाना फुरसतगंज को जान से मारने की नियत से 23 जून की शाम को तेंदुआ रेलवे क्रासिंग के पास तमंचे से गोली मार दिये थे। जिसमें वह भी शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्त उक्त अभियोग में रुपये 15 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है। थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।