शहीदी दिवस पर गुरूद्वारे मे किया गया शर्बत वितरण का आयोजन

फतेहपुर। न्यूज वाणी हरिहरगंज स्थित गुरूद्वारे के बाहर रविवार को सिक्ख समुदाय के लोग बर्फ का ठण्डा दूध-रूआफजा मिक्स मीठा शर्बत हर किसी को बुला-बुला कर पिला रहे थे। वहीं राहगीर शर्बत पीकर जहां गर्मी से राहत महसूस कर रहे थे। वहीं समुदाय के इस पुन्य कार्य की दिल से सराहना कर रहे थे। यह शर्बत वितरण सिक्ख समुदाय के लोग पांचवे गुरू अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर कर रहे थे। शर्बत पीने वालों की लाइन लगी थी। गुरूद्वारे में पांचवे गुरू अर्जुन देव का शहीदी दिवस रविवार को मनाया गया। जिसमे गुरूद्वारे मे लंगर का भी आयोजन किया गया। ज्ञानी गुरूवचन सिंह ने बताया कि गुरू अर्जुन देव जी पांचवे गुरू हैं। जिनका शहीदी दिवस हर वर्ष समूचे भारत मे मनाया जाता है। बताया कि पन्द्रह जून से सत्रह जून तक अड़तालिस घण्टे गुरूद्वारे मे अखण्ड पाठ किया गया। शहीदी दिवस पर अखण्ड पाठ के समापन के साथ शर्बत लंगर का आयोजन हुआ है। शर्बत लंगर सुबह से शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा। समुदाय के लोग चाहे टू व्हीलर सवार हों या साइकिल सवार या रिक्शा-विक्रम पर बैठे यात्री एवं पैदल राहगीर सभी को बुला-बुला कर रोक-रोक कर बड़े प्यार और इज्जत के साथ दूध-रूआफजा का मीठा ठण्डा शर्बत पिलाते रहे। ठण्डा शर्बत पीकर राहगीरों ने जहां इस भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। वहीं शहीदी दिवस पर आयोजित इस शर्बत लंगर के कार्यक्रम की सराहना करते रहे। इस मौके पर अध्यक्ष संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल राज, पविन्दर सिंह, लाभ सिंह, प्रदीप गर्ग, विनय तिवारी, किशन मेहरोत्रा, संतोष तिवारी, जीतेन्द्र पाल सिंह, जगजीत कौर, हरविन्द कौर, गुरूप्रीत कौर, सुप्रीत कौर, तरनजीत कौर, ईशर कौर, मनजीत कौर, सुखमनी, खुशी, रविन्दर कौर, ज्योति पटेल, गुरमीत सिंह, जसवीर कौर, सतबीर कौर, जसपाल कौर, रूचि, पूजा आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.