किसानों की समस्या को लेकर आप ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिले में विधुत विभाग व नहर विभाग द्वारा किसानों को समय पर बिजली न देने व नहर में पानी न छोडे जाने को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मोर्चा खोल कर विरोध जताया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों को समय से फसल पैदा कर पाने के लिए पानी की शक्त जरुरत होती है इस टाइम धान की रोपाई का समय है। फिर भी किसान नहर में पानी न आने से बेहाल है। वहीं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीराम पटेल ने विरोध जताते हुए कहा कि जरौली पम्प कैनाल जिसमें असोथर से लेकर धाता व कई सैकड़ा गांवों की भूमि सूखी पड़ी जोन से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहा ऐसे में किसानों की स्तिथि ठीक नहीं है। सरकार द्वारा मूंग का निर्धारित मूल्य सात हजार रखने के बावजूद पांच हजार में किसानों द्वारा बेंचा जा रहा है। अगर सरकार समस्या का जल्द निस्तारण नहीं करती तो किसान आन्दोलन करने पर मजबूर होगा। इस मौके पर मनोज कुमार, चंद्रपाल, राजकरन सिंह, अगम सिंह, रामकिशोर विश्वकर्मा, जय सिंह यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.