न्यूज वाणी ब्यूरो
डलमऊ/रायबरेली। नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। कांग्रेसियों ने कहा कि 15 दिन में अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन भी करेंगे। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आधे अधूरे पड़े आवास बन नहीं पा रहे हैं उसका कारण है कि राजा राकेश प्रताप सिंह ने आवास की किस्तों पर अड़ंगा लगाया। राजा राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि उक्त भूमि हमारी है लेकिन डलमऊ नगर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने के दौरान कहा कि जो भूमि राजा राजा राकेश प्रताप सिंह की है। उस भूमि पर रोक लगाई जाए और जो भूमि लोगों की पुश्तैनी है या जिन भूमि के कागज लाभार्थियों के पास है। उन पर रोक न लगाई जाए। बाकी लाभार्थियों का पैसा भेजा जाए जिससे जो लोग अधूरे पड़े आवास में रह रहे हैं उनकी परेशानियां दूर हो सके। कांग्रेसियों ने तहसीलदार से कहा कि गरीबों का उत्पीड़न ना किया जाए। यदि 15 दिन के अंदर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, मोहम्मद जसीम, पिंटू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Prev Post
Next Post