शुद्ध वायु के लिए पर्यावरण बेहद जरूरी: वैरागी

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहाँपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के वालिंटियर, पर्यावरण प्रेमी और साहित्यकार प्रदीप वैरागी ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में समाज और देश के प्रति हमारे विभिन्न दायित्व है। उनमें से एक दायित्व है कि सभी जन स्वस्थ और निरोग रहें। जिसके लिए प्रत्येक जीवधारी को शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन मिलती रहे। इसके लिए प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक हो जाता है। ऐसी स्थिति में वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान से जुड़े सभी मित्र अपनी सहभागिता बढ़-चढ़कर दे रहे हैं। वे सभी वंदनीय और बधाई के पात्र हैं। जुलाई माह का प्रथम सप्ताह बीत चुका है। अब बारिस भी ठीक-ठाक होने लगी है ऐसे में सभी से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक मित्रों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करें। उन्हें वृक्षारोपण का महत्व समझाएंँ और शारीरिक दूरी बनाकर वृक्षारोपण को विधिवत संपन्न कराने के साथ ही उन्हें वृक्षारोपण की 4 सेल्फी पॉलिसी भी समझाने का कष्ट करें। जिसमें वर्ष उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मान तो उन्हें प्रेरित करने के साथ ही कार्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिए है! लेकिन हमारा यह दायित्व बनता है कि हम निःस्वार्थ भाव से प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करने में अपना अमूल्य योगदान दें और लोगों को भी इसका महत्व समझाएंँ ।जिससे हमारी धरती हरी -भरी बनी रहे और हमें शुद्ध प्राणवायु मिलती रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.