न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी विभागों के विकास के चल रहे कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि अब विकास के कार्यों में गति लाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना में शिथिलता व आशाओं के भुगतान न होने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप तोमर का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्य में लापरवाही पर स्वास्थ विभाग के जेई.को निर्देश दिए कि वह अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा कराकर हैंडओवर करें। देरी होने पर उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालयों के में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित कराएं और अपने अधीनस्थ स्टाफ एवं कार्यालय में बाहर से आने वाले सभी आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच कराएं। जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्य की जांच व गुणवत्ता टास्क फोर्स से कराई जाए और कार्य मानक के अनुरूप न पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा शहर के मानवीय नगर क्षेत्र में वर्षा जल भराव के स्थाई समाधान हेतु मानवीय नगर पुलिया निर्माण के लिए कहा गया। जिसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए एक्सईएन लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर देखें और वर्षा के पानी का सही ढलान व निकासी आदि को देखते हुए निर्माण कार्य का एस्टीमेट जल्द नगर निगम को उपलब्ध कराएं, ताकि क्षेत्र के लोगों को वर्षा जल भराव से जल्द मुक्ति मिल सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर आयुक्त विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुपम राय, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक सहित आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।