न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखंड। आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने पिछले 2 दिन से काशीपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। मयंक शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि काशीपुर में पिछले दो दिन में कोरोना के 27 मामलों का मिलना बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ये 27 मामले भी 5 जुलाई तक लिए गए सैम्पल्स की जांच से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बेहद कम व धीमी रफ्तार से कोरोना की जांच की जा रही है, वर्तमान में लगभग 5600 से अधिक सैंपल की जांच होना बाकी है। इस कारण संक्रमित व्यक्ति को समय से आइसोलेट करना सम्भव नहीं हो पा रहा है। इस ही कारण संक्रमण और अधिक फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। वर्तमान में पूरे कुमाऊं में एक ही सरकारी लैब होने के कारण जांच की रफ्तार को बढ़ाना सम्भव नहीं है। काशीपुर में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द काशीपुर में कोरोना जांच लैब शुरू करनी चाहिए। इसके लिए स्थानीय विधायक और सांसद जी को प्रयास करने चाहिए। 5टी फॉर्मूला पर चले उत्तराखण्ड सरकार मयंक शर्मा ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए उत्तराखण्ड सरकार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के 5टी मॉडल को अपनाना चाहिए, 5 टी का अर्थ है टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क, ट्रैकिंग। मयंक शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की कोरोना टेस्टिंग दर प्रति दस लाख जनसंख्या पर लगभग 7000 टेस्ट है जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रति दस जनसंख्या पर 35780 टेस्ट कर रही है। यदि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा काशीपुर व प्रदेश भर में टेस्टिंग की संख्या व गति को नहीं बढ़ाया गया तो कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले सकता है।
Next Post