छात्रों की परीक्षा कराए जाने के फैसले पर एनएसयूआई ने किया विरोध

न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा यूजीसी व एमएचआरडी के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने के फैसले का कड़ा विरोध किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा कराये जाने वाले यूजीसी के आदेशों की प्रतियों को जला कर खाक किया।
प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल ने मौके पर पहुँच कर वार्ता की व उनकी माँगों को गंभीरता से सुना। एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक अंकुश गौतम ने कहा कि यूजीसी व एमएचआरडी के परीक्षा कराने के फैंसले का एनएसयूआई पुरजोर विरोध करती है। यह अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार है। यूजीसी ने अगर फैसला वापस नहीं लिया तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में मौजूद रहे पूर्व राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अपूर्व शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विवेक गौतम, अरिहंत जैन, गौरव चैहान आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.