जैन नगर खेड़ा में नहीं हो रहा कंटेनमेंट जोन का पालन – पूर्णतः खुले या हो पूरी तरह बंद होने की रखी बात

न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। शहर के जैन नगर क्षेत्र में बीते दिनों कोरोना पाॅजीटिव व उससे पूर्व भी पाये जाने पर यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में आ गया था उसके बाद यहां की लगभग सभी गलियों को बंद कर दिया गया था। धीरे-धीरे सारी गलियां खुलने लगी, हालांकि अभी कंटेनमेंट जोन का दौर खत्म नहीं हुआ। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो वहीं सारी गलियां खुलने के साथ ही सिर्फ एक गली जैन नगर खेड़ा पाॅटरूम गली खुली न खुली बराबर है। यहां राजनीति से जुड़े कुछ लोगों ने अपने निजी हित के लिये गली को एक तरफ से बंद कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ खुली हुई है। यहां के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ये कैसी मनमानी, या तो सभी गलियां बंद की जायें या फिर इस गली को भी पूरी तरह खोला जाये। ऐसा कैसा लाॅकडाउन। साथ ही कहा एक तरफ खुली और बंद रहने से भेदभाव की बात सामने आती है इसलिए या तो ये गली दोनों तरफ से पूरी बंद हो या फिर पूर्णतः खुले, क्योंकि जिस तरफ बंद है वहां के लोगों को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.