न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में कोरोना से सम्बन्धित गाइड लाइन को अमल में लाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने कहा कि कोरोना प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कराया जाये। जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होने कहा कि बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के लिए जल्द एक जगह चिन्हित कर कार्यवाही शुरू की जाएगी। प्रशासन और पुलिस की टीमें प्रशिक्षण केंद्र के लिए लगाई जाएंगी। जिले में बिना मान्यता के संचालित अस्पतालों पर शिकंजा कसा जाएगा। डोर टू डोर सर्वे अभियान की निरंतर किया जाएगा। बैठक में सीडीओ नेहा जैन, नगर आयुक्त विजय कुमार, एडीएम एपी श्रीवास्तव, सीएमओ निशा कुलश्रेष्ठ, एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Prev Post