प्राचीन सगरे की दीवार बरसात में ढही

न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। जामो ब्लाक हरगांव से है जहां साहेब सिद्धादास धाम का प्राचीन मन्दिर स्थित है। जहां मन्दिर प्रांगण में बने अभरन कुण्ड (सगरा) जो कि लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व का बना हुआ बताया जा रहा है। पुराना अभरन कुंन्ड होने से उसकी दीवार बारिश के कारण ढहने लगी। जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो जाने की आशंका बनी हुई है। वहीं प्रतिमाह अमावस्या व पूर्णमासी को लगभग हजारों की संख्या में स्थानीय एवं आस-पास के जिलों से श्रद्धालु यहां आते है एवं उसी कुण्ड में स्नान करके बाबा सिद्बादास का दर्शन करते है। जिसका एक बहुत ही विशेष महत्व है और लोगो की आस्था भी जुड़ी हुई है। दीवार गिरने से मन्दिर के संरक्षकों के द्वारा कुण्ड में जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे कोई बड़ी समास्या न बन सके वहीं वहां की संरक्षिका रेखा पाण्डेय व स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर परिसर में बने अभरन कुंन्ड को बनवाने के लिएअमेठी प्रसाशन व पर्यटन विभाग से मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.