कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

न्यूज वाणी ब्यूरो
ऊंचाहार। विधानसभा के अंतर्गत महामारी के दौरान लगातार लोगों की सहायता करना व कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना जितेंद्र बहादुर सिंह की दिनचर्या रही है। जब से देश में लॉक डाउन घोषित हुआ है और महामारी ने अपना विकराल रूप धारण शुरू किया है। तब से ऊंचाहार के समाजसेवी एवं जुझारू कार्यकर्ता जितेंद्र बहादुर सिंह ऊंचाहार विधानसभा के गांव-गांव जाकर गरीबों मजदूरों की निरंतर सेवा की है साथ ही महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को लगातार सम्मानित करने का भी काम किया है।
बुधवार को गदागंज थाना परिसर में समाजसेवी ने पुलिस कर्मियों को मास्क सैनिटाइजर व अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान समाजसेवी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस महामारी के दौरान उन्होंने विधानसभा के समस्त थानों व अस्पतालों में जाकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का काम किया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ऊंचाहार हो या जगतपुर सभी जगह जाकर स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट भी उपलब्ध कराई है। जिला प्रतिनिधि ने पुलिस कर्मियों की महामारी के दौरान किए गए योगदान की प्रशंसा भी की इस मौके पर संग्राम सिंह, रविंद्र विक्रम सिंह, राजू टिकैत, बिन्नू सिंह, अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.