न्यूज वाणी ब्यूरो
बिजनौर/चाँदपुर। ग्रामीणों ने राशन डीलर पर राशन कम देने के साथ ही मनरेगा व श्रम पंजीकरण (मजदूर) कार्ड धारकों से पैसे लेने का आरोप लगाया है।
ग्राम सक्तलपुर मिल्क के रहने वाले छत्रपाल सैनी, वेद प्रकाश, सोमपाल सैनी, अनिल कुमार, जयचंद, रामकिशन, योगेंद्र सिंह, बृजपाल सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह सैनी, मयंक, मुकेश कुमार, रेखा पूनम, ममता आदि ने राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्श कर राशन डीलर कुमारी पुजा पर राशन प्रति यूनिट साढ़े चार किलो राशन देने का आरोप लगाया है। इतना ही नही उन्होंने बताया कि मनरेगा व श्रम पंजीकरण मजदूर कार्ड धारकों को पैसों में राशन देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जब ग्राम वासियों ने राशन डीलर से इस संबंध में जानकारी की तो वह राशन कार्ड कटवाने और आज तक जितना राशन दिया है। उसकी रिकवरी का डर बैठा कर सभी कार्ड धारकों को पीटने की धमकी देने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सभी ग्रामवासी पिछले 3 महीने से सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिए जाने पर भी पैसे से राशन लेने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों ने डीएम रमाकांत पांडे से राशन डीलर की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
Prev Post